चंडीगढ़: पंजाब में घातक चाइना डोर को लेकर डीजीपी गौरव यादव ने पूर्ण पाबंदी लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। यह जानकारी डीजीपी ने ट्वीट के जरिए दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि चाइना डोर खरीदने और बेचने वाले पर सख्त से सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। डीजीपी ने कहा कि चाइना डोर वातावरण के लिए हानिकारक है। बता दें कि चाइना डोर से जानलेवा हादसे हो सकते हैं। इस डोर से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। उधर, पुलिस ने चाइना डोर के कई गट्टू पकड़े हैं। जिसके चलते पंजाब पुलिस चाइना डोर के इस्तेमाल करने को लेकर सख्त नजर आ रही है। गौर हो कि पंजाब में चाइना डोर पर सख्ती के बावजूद कुछ लोग अभी भी चाइना डोर खरीदने और बेचने का कारोबार कर रहे हैं।