

जालंधर के पॉश इलाके अर्बन एस्टेट में कल देर शाम एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलियां चलाने की गंभीर घटना घटित हुई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। अर्बन एस्टेट फेज-2 में गोलीबारी की आवाज़ सुनते ही स्थानीय निवासियों और व्यापारियों में भारी भय का वातावरण बन गया।भारतीय जनता पार्टी के जालंधर केंद्रीय हलके से तेज़तर्रार नेता इंजी. चंदन रखेजा ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि पिछले लगभग तीन वर्षों से जालंधर आतंक का गढ़ बनता जा रहा है और प्रतिदिन कहीं न कहीं गोलीबारी की घटनाएं होना आम बात हो गई है। आम आदमी पार्टी की सरकार कानून-व्यवस्था को नियंत्रित करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।इंजी. रखेजा ने मनीष सिसोदिया के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जिस पार्टी का वरिष्ठ नेता पंजाब में आकर अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में यह स्वीकार करता हो कि उन्हें केवल सत्ता प्राप्त करने से मतलब है, चाहे इसके लिए कुछ भी करना पड़े, उस पार्टी से कानून-व्यवस्था की उम्मीद करना नासमझी है। रखेजा का यह वक्तव्य सिसोदिया के “साम-दाम-दंड-भेद” वाले बयान के जवाब में आया है।उन्होंने आगे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करने तथा हमलावरों को शीघ्र गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। साथ ही, इंजी. रखेजा ने एक बार फिर पंजाब को बचाने के लिए राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपनी पुरानी मांग को दोहराया और हमले में घायल डॉक्टर के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।









