

जालंधर : सह-शिक्षा आवासीय विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय तलवंडी माधो (शाहकोट) में शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए कक्षा 9 वीं और 11वीं की खाली सीटों पर दाखिले हेतु ऑनलाइन दाखिला फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 23 सितंबर, 2025 है।लेटरल एंट्री चयन परीक्षा 7 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए केवल ऑनलाइन प्रवेश पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। कक्षा 9 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक https://cbseitms.nic.in/2025/nvsix_9 और 11वीं कक्षा के लिए https://cbseitms.nic.in/2025/nvsxi_11 है।जालंधर जिले के किसी भी सरकारी/मान्यता प्राप्त स्कूल में नियमित रूप से पढ़ने वाले छात्र इस चयन परीक्षा के लिए योग्य है।









