जालंधर ( एस के वर्मा ) : सतलुज के किनारे अंतर्गत आते गांव कडियाणा एवं गांव पुआरी, (तहसील फिल्लौर) में माइनिंग के नियमों का उल्लंघन करते हुए 3 फुट की मंजूरी लेकर 15 से 20 फुट तक माइनिंग करने का मामला सामने आया है। इस मामले की लिखित शिकायत और ज्ञापन सनी कुमार निवासी अपरा ने आज डिप्टी कमिश्नर जसप्रीत को सौंपी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सनी ने बताया कि वह समाजसेवक हैं और विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। उन्होंने बताया कि सतलुज के किनारे गांव कडियाणा एवं गांव पुआरी में अवैध माइनिंग की जा रही है। माइनिंग में माननीय हाईकोर्ट के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है क्योंकि कोर्ट के मुताबिक 3 फुट की गहराई तक माइनिंग की जा सकती है लेकिन यहां मंजूरी तो 3 फुट की ली गई है लेकिन माइनिंग 15 से 20 फुट तक की जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध माइनिंग करने वाले सररकार को भारी राजस्व हानि पहुंचा रहे हैं और उनकी मांग है कि रेत, मिट्टी का अवैध खनन करने वालों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिला भाजपा देहाती प्रधान अमरजीत अमरी ने कहा कि एक तरफ सरकार रेत, मिट्टी सस्ती होने के दावे करती है दूसरी तरफ खुलेआम अवैध माइनिंग होना इस बात का प्रमाण है कि कहीं न कहीं सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। खनन माफिया जितनी अवैध माइनिंग करेगा उसका सबसे ज्यादा नुकसान जनता को महंगी रेत, मिट्टी खरीदने से होगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता राजीव पंजा, विपुल शर्मा, काला पहलवान, नरिंदरपाल चंदी, पंकज जुल्का, अरविंद चावला, संजीव सोबती, अर्जुन तिवारी, दिग्विजय सिंह आदि उपस्थित थे।