जालन्धर ( एस के वर्मा ): महावीर जैन भवन में ‘जनकल्याण सभा की ओर से आंखों का मुफ्त कैंप लगाया गया। यह शिविर आदरणीय अमृत प्रकाश सहगल की पुनीत याद को समर्पित था। इस मौके पर आई स्पेशलिस्ट डा. शैली गोयल ने कैंप में 400 के करीब मरीजों की आंखों की जांच की गई। इस मौके पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। मोहिंदर भगत ने ‘जनकल्याण सभा की ओर से इस फ्री आई चैकअप कैप के आयोजन पर सभा के पदाधिकारियों की इस पहल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि अक्सर देखने में आता है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों के लोग आर्थिक तंगी के चलते वह अपनी आंखों का आप्रेशन करवाने में असमर्थ होते हैं। ऐसे में ‘जनकल्याण सभा की ओर से लगाया गया यह निःशुल्क शिविर निश्चित ही उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होता है। मोहिंदर भगत ने ‘जनकल्याण’ सभा को मेडिकल कैंप के आयोजन की बधाई देते हुए कहा कि ‘नर सेवा नारायण सेवा’ मानव का सबसे बड़ा धर्म है और ऐसा काम करने का सौभाग्य किसी किसी को मिलता है। जनकल्याण सभा की तरह ही इलाके की अन्य समाजसेवी संस्थाओं को भी गरीब और जरूरतमंद परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए मैडीकल चेकअप कैंप लगाने की अपील की। इस अवसर पर अध्यक्ष अजय जोशी, महासचिव अशोक जैन, चंद जैन, जिला महासचिव राजीव ढींगरा, संजीव जैन, रोहित जैन, प्रणव, अनुराग, अशोक शर्मा, प्रभा कंबोज और सतीश जोशी ,सुदेश भगत,प्रभात कंबोज,विमल जैन,कविंदरशील जैन और अनिल जैन उपस्थित रहे।







