जालंधर ( एस के वर्मा ): भाषा विभाग की तरफ़ से 1 सितंबर से शुरू होने वाले पंजाबी टाइप / शॉर्टहैंड कोर्स के लिए दाख़िला जारी है । खोज अधिकारी नवनीत रॉय ने बताया कि कोर्स में प्रवेश की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2022 है जबकि शैक्षणिक योग्यता ग्रैजूएशन है।उन्होंने कहा कि जो लोग इस एक वर्षीय कोर्स में दाख़िला लेना चाहते हैं, वे जिला भाषा दफ़्तर, कमरा नं. 215 दूसरी मंजिल, तहसील परिसर जालंधर में पहुँच सकते है।







