

जालंधर : श्री गणपति वेल्फेयर सोसायटी की तरफ से काजी मुहल्ला में विशेष लंगर का आयोजन किया गया इस मौक पर लंगर की शुरुवात को पार्षद विकास तलवाड़ ने किया इस मौक पर जानकारी देते हुए मुकेश खन्ना मेशी ने बताया कि यह लंगर सावन मास महीने के उपल्क्ष में लगाया गया था हर साल ही भगवान भोलेनाथ बाबा जी को खीर मालपुडा भोग लगा कर शिव भक्तों में वितरण किया जाता है इस मौक पर वरिंदर खन्ना, नितिन खन्ना, हैप्पी, सचिन खन्ना, राजू, नरेंद्र नूरी व अन्य शिव भक्त उपस्थित रहे









