जालंधर : पासपोर्ट एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सर्विस का तेज़ी और बिना किसी परेशानी के लाभ उठाने के लिए क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी अभिषेक शर्मा आई.एफ.एस. द्वारा आवेदकों को सुझाव दिया गया है कि पासपोर्ट आवेदक फार्म भरते समय अपने सभी ज़रुरी दस्तावेज़ों को डिजीलाकर खाते से पासपोर्ट सेवा प्रणाली के साथ सांझा करे या अपने दस्तावेज़ों को डिजीलाकर एप में अपलोड करके अपने पास रखे।उन्होंने कहा कि इससे दस्तावेज़ों की वैरीफिकेशन का काम तेज़ी से होगा और दस्तावेज़ों के किसी संभावित फर्जीवाडे की जांच हो सकेगी।उन्होंने यह भी कहा कि डिजीलाकर एप में रखे जाने वाले दस्तावेज़ जैसे आधार कार्ड, ड्राईविंग लायसैंस, वोटर पहचान पत्र, पैन कार्ड, जन्म सर्टिफिकेट, राशन कार्ड, 10वीं पास सर्टिफिकेट, बिजली बिल और टैलीफ़ोन बिल आदि शामिल है।उन्होंने कहा कि रीजनल पासपोर्ट दफ़्तर, जालंधर आवेदको को निर्विघ्न सेवाएं मुहैया करवाने और उनकी समस्याओं का निपटारे करने के लिए हमेशा तत्पर है।