

जालंधर : महागनर में आज सुबह से ही मौसम ने करवट ली। इस दौरान सुबह से हो रही बारिश ने नगर निगम के बड़े बड़े दावों की एक बार फिर से पोल खोल कर रख दी है। हालात यह हो गए है कि कुछ लोगों के वाहन पानी में बंद हो गए। वहीं अंडर ब्रिज की बात करें तो वहां पर भी पानी भरा हुआ है। फड़ी लगाकर सामान बेचने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।जहां फाटक बंद होने पर ट्रैफिक की समस्या से निपटने के लिए लोग इन अंडर ब्रिज का सहारा लेते है, लेकिन बरसाती मौसम में हालात यह हो गए है कि तीनों अंडर ब्रिज, दोमोरिया पुल, इकहरी पुली और गाजी गुल्ला अंडर ब्रिज पानी से भरे हुए है जिससे राहगीरों को बरसाती मौसम में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस बारे में बात करते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि बारिश से राहत तो मिली है, लेकिन सड़क पर पानी भरने से सड़क पर बने गड्डों के कारण दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। नगर निगम ने नालों की सफाई पर ध्यान नहीं दिया, जिससे सड़कों पर पानी जमा है। उन्होंने बताया कि बारिश के कारण शहर में जगह-जगह पानी भर गया है, जिससे उन्हें परेशानी हो रही है।
अब तो कई लोगों का कहना है कि जैसे पंजाब में ओला कैब, रैपिडो एप चल रहे हैं तो जल्द ही महानगर में एक नया ऐप शुरू होना है कि जब महानगर में पानी सड़कों व गालियां में भर जाता है तो लोग किश्ती एप का प्रयोग कर पानी में चलने वाली किश्ती को बुला कर अपना जरूरी काम कर सकते हैं









