

जालंधर : शहर में लगातार हो रही भारी बारिश ने सड़कों और गलियों को तालाब व नहरों का रूप दे दिया है। जलभराव से सभी महानगर की आम लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। इसी में जालंधर नार्थ हल्का विधायक जुनियर अवतार हैनरी बावा अपनी अलग अलग हल्का के वार्ड इंचार्ज, पार्षदों को लेकर स्वयं मैदान में उतरे और खुद मौके पर जाकर हालात का जायजा लिया।उन्होंने निगम कर्मियों का आभार जताते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी उनका कार्य सराहनीय है। उन्होंने कहा कि जनसेवा केवल दफ़्तरों और बैठकों तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि मुसीबत की घड़ी में जनता के बीच खड़े होकर उनकी मदद करना ही असली जिम्मेदारी है। विधायक हैनरी ने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र की सभी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा और मेरे नॉर्थ हल्के का सभी परिवार को अकेला नहीं महसूस होने दिया जाएगा नॉर्थ हल्का के लोगों ने विधायक बावा हैनरी की सक्रियता की तारीफ करते हुए कहा कि किसी जनप्रतिनिधि को इस तरह से खुद मौके पर देखना और लोगों से सीधे बात करना, जनता में विश्वास पैदा करता है। मुश्किल घड़ी में उनके साथ हल्का विधायक बावा हैनरी का इस तरह मौजूद रहना लोगों के लिए हिम्मत बढ़ाने वाला है।









