

जालंधर : पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम ‘ युद्ध नशे के विरुद्ध’ के तहत जालंधर में सख्त कार्रवाई को अमल में लाते हुए जालंधर नगर निगम ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से आज अली मुहल्ला इलाके में कुख्यात नशा तस्कर से संबंधित एक अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया पडीसीपी नरेश डोगरा ने जानकारी देते हुए बताया कि जालंधर नगर निगम और जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के तहत अमरजीत सिंह पुत्र बनारसी दास निवासी अली मुहल्ला थाना डिवीजन नंबर 4 जालंधर की अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। अमरजीत सिंह कुख्यात नशा तस्कर है,
जिसके खिलाफ कुल 11 मुकदमे दर्ज है, जिनमें से 10 मुकदमे एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज है।उन्होंने कहा कि नशे से जुड़ी कोई भी अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी कार्रवाइयां आने वाले दिनों में भी जारी रहेंगी।जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से नशों से संबंधित कोई भी जानकारी सरकार द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर 9779-100-200 पर साझा करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
