जालन्धर ( एस के वर्मा ): दमोरिया पुल के पास थानां न:3 के प्रभारी की तरफ से विशेष नाकेबंदी की गई जानकारी देते हुए थानां प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि यह नाकेबंदी व स्पेशल चेकिंग थानां न:3 के अलग अलग चौक में की जा रही है व सभी वाहनों व गाड़ियों के दस्तावेज चेक किए गए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू व एसीपी नार्थ मोहित सिंगला द्वारा जारी किए आदेशों के मुताबिक त्यौहारी सीजन को देखते हुए शहर में अमन शांति को बरकरार रखने के लिए कमिश्नर जीएस संधू ने आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने कहा कि शरारती अंनसरों पर सख्ती से नकेल कसी जाए ताकि शहर में शरारती तत्वों व माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जाए।थानां न:3 की कार्रवाई करते बाइक पर सवार बिना हेलमेट 2 से ज्यादा सवार और बिना सीट बेल्ट कार चला रहे लोगों को रोक कर नियमों के प्रति जागरूक किया।







