
जालंधर : जिला प्रशासन की तरफ से नशा मुक्ति अभियान के तहत थाना तीन पुलिस ने नेहरू गार्डन स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिस में एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन जयंत पुरी आईपीएस, थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने स्टूडेंट को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि स्टूडेंट नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों पर ध्यान दें खेलों से समाज में सम्मान मिलता है और यह नशे से दूर रहने की प्रेरणा देता है। जयंत पुरी आईपीएस ने नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा शरीर को अंदर से खोखला कर देता है। नशा करने वाले व्यक्ति को समाज में सम्मान नहीं मिलता। सभी उसे तिरस्कार की नजर से देखते हैं। पुलिस कमिश्नरेट बच्चों को नशे से बचाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी के साथ ही थाना प्रभारी राजिंदर सिंह जसवाल ने बताया कि पुलिस कमिश्नर मैडम धनप्रीत कौर,एडीसीपी इन्वेस्टिगेशन जयंत पुरी आईपीएस, एसीपी नॉर्थ आतिश भाटिया की तरफ से पुलिस टीमें स्कूल,कॉलेज में जाकर जागरूकता अभियान चला रही है। कार्यक्रम के दौरान स्टूडेंट को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। पुलिस अधिकारियों ने स्टूडेंट से आग्रह किया कि वे अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करें और इलाका को नशा मुक्त बनाने में पुलिस का सहयोग करें।







