

जालंधर में दिन चढ़ते ही लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है, लुटेरों ने भार्गव कैंप इलाके में ज्वैलर से पिस्तौल दिखाकर लाखों की नकदी लूट ली। घटना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुँच जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप में स्थित ज्वैलर की दुकान जैसे ही दुकानदार ने खोली तो पिस्तौल दिखाकर लुटेरे ने गहने ओर लाखों का कैश लूट लिया। घटना सीसीटीवी में कैद होने के बाद पुलिस जाँच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि भार्गव कैंप इलाके में ज्वैलर विजय को रिवाल्वर दिखाकर उसके पास से लुटेरे सोने के गहने लूट ले गए ज्वैलर के बेटे ने सुबह ही दुकान खोली थी ओर साथ ही लुटेरे लूटकर फरार हो गए
