जालंधर के गोपाल नगर निवासी किशन लाल का पिछले कुछ दिनों से सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था जहां 18 दिन पहले उसकी मौत हो गई। कलयुग के दौरान रक्त संबंध इतने कमजोर हो गए कि वे अपनों से दूर हो गए। सिविल अस्पताल और प्रशासन ने किशन लाल के परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया इस अवसर पर आखरी उमीद वेलफेयर सोसाइटी की पूरी टीम द्वारा किशनपुरा श्मशान घाट पर पढ़ने और प्रार्थना सेवा के बाद किशन लाल की एम्बुलेंस और दाह संस्कार किया गया। जिसमें आखरी उमीद एनजीओ के प्रमुख जितेंद्र सिंह जी ने बताया कि मानवता की सेवा ही हमारा धर्म है। कोरोना काल से अब तक संस्था द्वारा पूरी टीम के साथ 904 दाह संस्कार किया जा चुका है।सड़कों पर नारकीय जीवन जीने वाले बेसहारा, बेघर, मंदबुद्धि लोगों की सेवा और उपचार लंबे समय से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी नायकों को मानवता की सेवा के लिए आगे आना चाहिए। अगर आपको भी अपने गली मोहल्ले में कोई मंदबुद्धि, बेघर, असहाय पीड़ित दिखता है तो आखिर उमीद वेलफेयर सोसाइटी से संपर्क कर सकते हैं।मोबाइल 9115560161, 62, 63, 64, 65