जालंधर : लोकसभा चुनावो मे लोकसभा चुनावो के नतीजों मे नंबर चार से नंबर दो पर पहली बार पहुंची भाजपा ने सभी विरोधी राजनीतिक दलो के गणित को बिगाड़ हैरान कर दिया है।यह बात भाजपा जालंधर के महामंत्री एवं कैंट विधानसभा प्रभारी अशोक सरीन हिक्की ने कैंट विधानसभा मे भाजपा को वोट एवं समर्थन करने वाले सभी लोगो का धन्यवाद कर बोला हल्के मे फेल हो चूकी कानून व्यवस्था,हर तरफ टूटी सड़के,गंदे पानी की सप्लाई एवं खराब सीवरेज सिस्टम के खिलाफ लोगो ने पंजाब सरकार की आम आदमी पार्टी के खिलाफ जाकर भाजपा पर विश्वास जिताया है।कैंट विधानसभा के लोगो की आस विश्वास को पूरा करने के लिए हर भाजपा कार्यकर्ता दिन रात कार्य करेगा।क्यूकी पिछले दस वर्षों से मौजूदा विधायक ने सिर्फ हल्के के कुछ इलाको मे विकास कार्य किए बाकी 80% प्रतिशत इलाके मे आने जाने वाली सभी सड़के टूटी होने समेत लोग जरुरी सुविधाओं एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ नही ले पा रहे इसलिए अब हर वर्ग के लोगो को भाजपा बेहतर विकल्प के रूप में दिखना शुरू हो गयी है।सरीन ने बताया की जालंधर कैंट विधानसभा के इलाके गाँव सुनार खुर्द,लखनपाल,जंडियाला,जमशेर,संसारपुर,दादूवाल,दीवाली,प्रतापपूरा,फोफ़ोल्डीवाल,अलीपुर,खाबड़ा जैसे दर्जनों ग्रामीण इलाको की टूटी सड़के को बनवाने और गाँव धीना मे लोगो के घरों मे घुस रहे सीवरेज के पानी की परेशानी को सबसे पहले ठीक करवाने का काम हमारे भाजपा के कार्यकर्ता करेंगे।सरीन ने बताया इतना ही नहीं नगर निगम के अन्तर्गत आते अर्बन एस्टेट,मोटा सिंह नगर,चीमा नगर,मिठापुर,गार्डन कॉलोनी जैसे दर्जनों प्रमुख इलाको मे पीने वाले पानी की किल्लत एवं कम सप्लाई से हो रही परेशानी को भी हम सब भाजपा कार्यकर्ता मिलकर दूर करेंगे।अशोक सरीन ने अंत मे कहा की इस बार लोकसभा मे हम जीत नही सके परंतु चुनावी नतीजों ने साबित कर दिया है की जालंधर कैंट से अगला विधायक और पंजाब मे भाजपा की पंजाब सरकार बननी तय है।जिसको लेकर जनता ने भाजपा के पक्ष मे इतिहासिक मतदान करके इशारा दे दिया है।इसलिए अब पंजाब मे भाजपा के खिलाफ झूठा प्रचार प्रसार करने वाले लोगो के खिलाफ लोग खुलकर राज्य मे अमन शांति,विकास,रोजगार समेत व्यापारी दुकानदारों की गैंगस्टरो से सुरक्षा सुविधा देने वाली नरेंद्र मोदी की ग्रांटी के साथ चल कर आम आदमी पार्टी और कांग्रास की राज्य मे अलग-अलग चलने और चंडीगढ़ समेत पूरे देश मे एकजुट होकर चलने वाली इंडिया गठबंधन की दोहरी मानसिकता वाली राजनीति के खिलाफ खड़े होगे।