जालंधर : पशुपालन विभाग द्वारा गौ सेवा आयोग के सहयोग से पुलिस लाइन में पी.एफ.ए. द्वारा चलाई जाने वाली गौशाला में गौ कल्याण कैंप का आयोजन किया गया और इस अवसर पर 25000 रुपये की दवाएं भी बाँटी गई।इस अवसर पर डिप्टी डायरैक्टर डा. हरमनिंदर सिंह और सहायक डायरैक्टर पशुपालन विभाग डा. अनिल कुमार ने बताया कि पंजाब सरकार के निर्देशानुसार यह कैंप लगाया गया जिसमें पशुपालन विभाग के सीनियर वैटनरी डाक्टरों द्वारा पशु द्वारा गायों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा घायल पशुओं का मौके पर ही इलाज किया गया। उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग पशुओं के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए वचनबद्ध है और भविष्य में भी इस प्रकार के अन्य कैंप आयोजित किए जाएगे।पी.एफ.ए. जालंधर के सदस्यों ने इस प्रयास के लिए पशुपालन विभाग को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सीनियर वैटनरी अधिकारी जालंधर-1 डा. अमर इकबाल सिंह, सीनियर वैटनरी अधिकारी जालंधर-2 डा. राम मूर्ति और पॉलीक्लीनिक जालंधर के सभी कर्मचारियों ने लगन से अपनी डियूटी निभाई।







