जालंधर : नगर निगम की तहबाजारी की टीम ने त्यौहारी सीजन से पहले कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इस दौरान तहबाजारी टीम द्वारा दुकानों के बाहर रखे बोर्ड और अन्य सामान को जब्त करके गाड़ी में रखा जा रहा है। तहबाजारी टीम द्वारा इस कार्रवाई को लेकर दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानदारों द्वारा टीम को देखते ही सामान पहले से उठाना शुरू कर दिया। पर बावजूद कुछ दुकादारों का सामान तहबाजारी टीम द्वारा जब्त कर लिया गया है। बता दें कि तहबाजारी टीम द्वारा यह कार्रवाई पुरानी जेल रोड़ से शुरू होते हुए भगवान श्री वाल्मीकि चौक के पास तक की गई व सड़क पर जाम लग जाता है वहीं तहबाजारी अधिकारियों आकाश भाटिया ने हमारे चैनल पर फोन पर बताया कि दुकानदारों को कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन उसके बावजूद दुकादार सामान बाहर रखकर रोड़ जाम कर देते है।वही कैसे दुकानदार प्रशासन की कार्रवाई के डर से सामान उठाकर अंदर रख रहे है। अगर दुकानदार पहले ही अपना सामान ऐसे ही अंदर रखे तो राहगीरों के वाहनों को परेशानी का सामना ना करना पड़े और ना ही प्रशासन को दुकादारों के खिलाफ यह कार्रवाई करनी पड़े। आप को बता दे कि अब भगत सिंह चौक से लेकर आ रहे पंजपीर, खिंगरा गेट, अड्डा होशियारपुर, माई हीरा गेट व मां शीतला माता जी के मन्दिर तक पुरी सख्ती से की जाएगी और दुकानों के बाहर रखा गया समान भी पुरी तरह से जब्त किया जाएगा अब देखना है कि न्यूज लगाने पर नगर निगम विभाग की टीमों के दोबारा करवाई होंती है या फिर इस न्यूज के लगाने के बाद मार्किट के प्रधानों को फोन पर न्यूज लगाने की बात की जाएगी







