जालंधर : एंटी नारकोटिंग सैल की टीम ने तीन आरोपियोंको अफीम और अवैध हथियारों के साथ तीन युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो किलो अफीम, दो अवैध पिस्तौल और एक देसी कट्टा बरामद किया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि एंटी नारकोटिंग सैल के प्रवारी हरिंदर सिंह की टीम ने वेरका मिल्क प्लांट के पास मौजूद थी, जहां उन्होंने सर्विस लाइन की तरफ से आ रही गाड़ी में सवार टीम ने युवको को रोककर जब गाड़ी की तलाशी ली तो उनकी गाड़ी से दो किलो अफीम बरामद हुई। पकड़े गए आरोपी अजय मसीह और विजय मसीह के कब्जे से दो अवैध पिस्तौल और एक देसी कट्टा पुलिस को बरामद हुए दोनों ने जांच के दौरान बताया कि उनका जसप्रीत जस्से के साथ लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसके बाद उन्होंने बिहार से जा कर 3 अवैध हथियारों को खरीदा और उस हथियारों से जसप्रीत जस्से कर दिया, जिन्हे उन्होंने अपने घर के बहार एक्टिवा के अंदर छिपा कर रखा कर रखी थी पकड़े गए आरोपियों की पहचान अजय मसीह निवासी संगत सिंह नगर, विजय मसीह और गगनदीप सिंह उर्फ बाबा निवासी मोहल्ला करार खा के रूप में हुई है।