शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्म दिन दिवस पर भगतसिंह चौक में लगी प्रतिमा पर फूल मालाएं भेंट कर श्रद्धांजलि दी : सुरिंदर सिंह कैरो

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर ( एस के वर्मा ): एंटी क्राइम एंटी करप्शन सोसायटी के प्रधान सुरेंद्र सिंह कैरों की स्मूची टीम सहित शहीद भगत सिंह जी का आज 115वां जन्मदिवस भगत सिंह चौक मैं लगी प्रतिमा पर फूल माला वह लड्डू बांटकर मनाया गया IMG 20220928 114634 इस मौके पर उन के साथ समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा भी उपस्थित रहे व पूरे देश वासियों को हार्दिक बधाई। सुरिंदर सिंह कैरो ने कहा कि शहीद भगत सिंह ने हमारे देश को आजाद करवाने के लिए काफी बढ़ा योगदान रहा है। भगत सिंह का संघर्ष और शहादत हमेशा देशवासियो के दिलो में रहेगी।आज के समय के यूथ को इस महान इंसान से कुछ सीख लेनी चाहिए। क्योंकि जिसने अपने देश के लिए जवानी में ही अपनी कुर्बानी दे दी।भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों और भाषणों ने गुलाम भारत के युवाओं को आजादी के लिए उकसा दिया और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में शामिल किया  IMG 20220928 121121     इस मौके पर समाज सेवक जोगिंदर पाल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत कर कहा कि देश भर में आज बुधवार यानी 28 सितंबर को आजादी के मतवाले और मुस्कुराते हुए फांसी पर झूल जाने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती मनाई जा रही है। भारत माता के इस वीर सपूत की जयंती के उपलक्ष्य में देश भर में तरह-तरह के कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं।शहीद भगत सिह का जन्म पंजाब में लायपुर जिले के बंगा में 28 सितंबर, 1907 को हुआ था। उनके पिता का नाम किशन सिंह और मां का नाम विद्यावती था।शहीद भगत सिंह की शिक्षा लाहौर के डीएवी हाई स्कूल में हुई।13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन हुए जलियांवाला बाग ने 12 साल के भगत सिंह पर इतना गहरा असर पड़ा था कि उन्होंने जलियांवाला बाग की रक्त रंजित धरती की कसम खाते हुए शपथ की थी कि वो अंग्रेजी सरकार के खिलाफ आजादी की आग लगाएंगे। इसके बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़कर ‘नौजवान भारत सभा’ की स्थापना कर डाली थी।भगत सिंह द्वारा दिया गया नारा ‘इंकलाब जिंदाबाद’ ने आजादी की लड़ाई में युवाओं में खूब जोश भरा। इसका जिक्र वो अपने हर भाषण और लेख में करते थे।इस मौके पर जगजीत सिंह अरोड़ा,बाबा तलविंदर सिंह, किशन लाल,मैडम कुलदीप कौर गाखल,राज रानी,लव शर्मा, ललित लवली,पंकज कुमार धमीदर कुमार,लखविंदर सिंह नरिंदर सिंह सैनी, अनिल कुमार,विक्की मल्होत्रा, राजेश कुमार, ललित लवली,बलराज कुमार, सोनू उपस्थित रहे

 

 

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786