जालंधर ( एस के वर्मा ): एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी जसकिरण जीत सिंह तेजा ने बताया कि एसीपी परमजीत सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह की टीम ने 8 सितंबर 2020 में दर्ज हुए मुकदमे में उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चोरी किया हुआ रिवाल्वर, 1 किलो चांदी और दो एलईडी बरामद की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान कमलजीत पुत्र अनिल कुमार वासी न्यू अमर नगर मॉडल हाउस के रूप में हुई है। इसी तरह दूसरे केस में सीआईए 1 के प्रभारी अशोक शर्मा की टीम ने नशीले पदार्थ सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान पारसदीप सिंह पुत्र अमरजीत सिंह वासी गांव बलूपुरिया गुरदासपुर के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी से 500 ग्राम हेरोइन बरामद की है आरोपी अपने गांव के लड़के हरदेव सिंह से हेरोइन लेकर सप्लाई करने वाला था, पुलिस हरदेव की तलाश में छापेमारी कर रही है।