जालंधर ( एस के वर्मा ) : लेखिका सिमरन अरोड़ा की पहली किताब ‘टर्निंग माई ड्रीम टेबल’ का विमोचन आज पंजाब प्रेस क्लब जालंधर में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजकुमार मदान, सुरिंदर सिंह छिंदा, हरकीरत सिंह, हरमन सिंह, गुरलीन सिंह ने पुस्तक को रिलीज़ किया। किताब की लेखिका सिमरन अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह किताब एक ऐसी लड़की की कहानी है जो बचपन से ही जीवन में मुकाम हासिल करने का सपना देखती है और उसे पूरा करने के लिए संघर्ष करती है। इस पुस्तक के माध्यम से लेखिका सिमरन ने समाज, विशेषकर लड़कियों को एक सार्थक संदेश देने का प्रयास किया है। लेखिका सिमरन ने कहा कि वह अपनी पहली किताब को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उम्मीद करती हैं कि लोगों को यह किताब पसंद आएगी जिससे वह भविष्य में अपनी लेखन यात्रा को जारी रख सके। सिमरन ने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता और परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला। इस अवसर पर आए मुख्य अतिथियों ने सिमरन अरोड़ा को उनकी पुस्तक के लिए बधाई दी।