जालंधर : रामामंडी की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ़्तार कर उसके क़ब्ज़े से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नवदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम के एएसआई बलजिंदर सिंह ने विकास को धनोवाली के पास से पकड़ा है व उसके क़ब्ज़े से 10 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया।पकड़े गए व्यक्ति किया पहचान धनोवाली निवासी विकास कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है इसी तरह थाना रामामंडी की टीम ने एएसआई रूपलाल ने मुक़दमा नंबर 278 के तहत थाना रामा मंडी में दर्ज किया गया था। पुलिस जाच में आरोपी पाए गए वीरू निवासी तल्हन रोड, जालंधर को लधेवाली से गिरफ़्तार किया है और वारदात में मौजूद अन्य साथियों के बारे में पूछताछ की जा रही है।







