पंजाब में कांग्रेस ने चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते 2027 में होने वाले चुनावों से पहले पंजाब प्रभारी व छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने राज्य भर के नेताओं के साथ मीटिंग गई। वहीं पंजाब प्रभारी व छतीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इंदिरा भवन में कांग्रेस पंजाब प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग, प्रताप बाजवा, जुनियर अवतार हैनरी बावा, विधायक राणा गुरजीत सिंह लाडी शेरोवालियां, सुखविंदर कोटली, सुखपाल खैहरा सहित अन्य सीनियर नेता मौजूद रहे। इस मौक पर भूपेश बघेल ने कहा कि सभी पार्टियों ने पंजाब में होने वाले 2027 के चुनावों को लेकर कमर कस ली है। भाजपा और आप पार्टी के बाद कांग्रेस की चुनावों में सत्ता में वापसी करने को लेकर कोशिशे शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस में चल रही कलह और हलको में लोगों को आ रही परेशानियों के मुद्दों सहित अन्य कई मसलों पर बातचीत की जा रही है। वहीं इस बार 2027 के चुनावों में कांग्रेस कई युवा नेताओं को मैदान में उतार सकती है।







