जालंधर : एक तरफ जालंधर की नगर निगम सफाई व्यवस्था सुधारने की बाते करती है वहीं सरकार दूसरी तरफ से बनाए गए नगर निगम ठेकेदार की गाड़ियां कूड़े को छोड़कर मलवा गाड़ियों में भरकर मुनाफा कमा रहे है। बातचीत करते हुए ड्राइवर व टेक्निकल यूनियन जालंधर कॉर्पोरेशन के प्रधान शम्मी लूथरा ने कहा कि जालंधर शहर के वरियाणा डंप की हालत शहर वासियों से छुपी नहीं है उन्होंने बताया की वरियाणा डंप के कूड़े का निपटारा करने के लिए सरकार कोई योजना नहीं बना रही है। जानकारी देते हुए यह भी कहा कि ठेकेदारों को शहर वासियों की कोई परवा नहीं जहां कूड़ा पड़ा है वहीं पड़ा रहता है ठेकेदारों की गाड़ियां सिर्फ मलवा लेकर जा रही है और इसी के साथ कंडा करवा कर मोटा मुनाफा कमा रहे है। अंत में जानकारी देते हुए प्रधान शम्मी लूथरा और प्रधान मनीष बाबा ने कहा कि अगर नगर निगम के उच्च अधिकारियों ने ठेकेदारों पर एक्शन नहीं लिया तो उनको मजबूरन सभी संस्थाओं को लेकर बड़ा एक्शन लिया जाएगा इस मौक पर मौजूद प्रधान मनीष बाबा,प्रधान अरुण कल्याण, अमित गिल, दमन कल्याण, हनी, विक्रम भट्टी, निर्मल सिंह, काली खोसला, रमन गिल, कुशल गिल, मुकेश सहोता अन्य उपस्थित थे।







