जालंधर ( एस के वर्मा ): बुधवार देर शाम से आम आदमी पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा समेत द्वारा पंजाब पुलीस के ड़ी.सी.पी नरेश डोगरा को धमकी भरे लहजे से फ़ोन करने व उनके सहयोगियों द्वारा मारपीट करने व सिवल हस्पताल मे शीशे तोड़ ड्यूटी पर तैनात महिला डॉक्टर के साथ अभद्र व्यवहार करने को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार की कारगुज़ारी पर पंजाब युवा भाजपा के उप-प्रधान अशोक सरीन हिक्की (एडवोकेट) ने तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान से कहा जालंधर मे सरकार राज है या गुंडाराज क्युकी आम आदमी पार्टी के विधायक अपने समर्थकों के साथ अराजकता फैला बेखौफ होकर सरकार का दबाव बना गुंडागर्दी कर रहे है।सरीन ने कहा अब पंजाब सरकार के राज मे प्रशासनिक अधिकारी भी सुरक्षित नही रहे तो आम नागरिक कैसे सुरक्षित हो सकते है।सरीन ने आरोप लगाते हुए बोला की राजनैतिक दबाव बनाकर आम आदमी पार्टी के विधायक स्वर्ण समाज पर झूठे एस.सी एस.टी एक्ट के मुक़दमे दर्ज करवा रहे है।इसी वजह से लोगो को इंसाफ़ नही मिल रहा और पंजाब मे जाती पंथ धर्म को लेकर आपसी भाईचारा ख़राब हो रहा है और राज्य मे सामाजिक अस्थिरता का माहौल उत्पन हो रहा है।ज़ो एक पंजाब की ख़ुशहाली को लेकर बहुत बढ़ा चिंता का विषय है।जिस पर तुरंत सरकार को पंजाबहित मे क़ानूनी कारवाई करनी चाहिए।







