विद्या धाम जालंधर में सर्वहितकारी शिक्षा समिति की प्रांत साधारण सभा हुई संपन्न

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD
Trident AD
जालंधर : विद्या धाम जालंधर में सर्वहितकारी शिक्षा समिति की प्रांत साधारण सभा संपन्न हुई। इसमे सर्वहितकारी शिक्षा समिति संविधान के अनुसार तीन वर्षों के उपरांत प्रांतीय अध्यक्ष का चुनाव किया जाता है। इस सभा में विद्या भारती अखिल भारतीय महामंत्री  देशराज शर्मा, क्षेत्रीय संगठन मंत्री विजय नड्डा, प्रांत अध्यक्ष (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया, प्रांत संगठन मंत्री राजिंदर कुमार, वित्त सचिव विजय ठाकुर उपस्थित रहे। मंच का संचालन डॉ. गगनदीप पराशर जी द्वारा किया गया। सर्वप्रथम वंदना के बाद जगदीप पटियाल ने मंचासीन अधिकारियों का परिचय करवाया  गतवर्ष प्रांत साधारण सभा से इस साधारण सभा तक जो कार्यकर्ता बंधु/भगिनी या उनके प्रियजन परमात्मा के श्री चरणों में विलीन हो गए है, उनके लिए एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजली दी गई। IMG 20250706 WA0300प्रांत समिति सदस्य अछिवंदर गोयल ने गतवर्ष साधारण सभा की कार्यवाही सभा पटल के समक्ष पढ़कर सुनाई, जिसे सभा ने ॐ ध्वनि से पारित किया गया तत्पश्चात मंचासीन अधिकारियों द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया। प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष महाजन द्वारा गत वर्ष का वृत्त सभी के समक्ष रखा गया तथा प्रांत के आगामी विशेष कार्यकर्मों की रुपरेखा सभी के समक्ष रखी। इसी सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यवाह विनय को प्रांत द्वारा सन्मानित किया गया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्या मंदिरों का वातावरण संस्कारक्षम है। विद्या मंदिर में प्रवेश करते ही भारतीयता की झलक दिखाई देती है।IMG 20250706 WA0298 इस साधारण सभा के दूसरे सत्र में प्रांत स्तर में बोर्ड कक्षाओं में प्रथम दस स्थानों पर मेरिट पर आने वाले छात्रों को प्रांत द्वारा सन्मानित किया गया। सर्वहितकारी विद्या मंदिर बरनाला की छात्रा हरसीरत कौर ने “पी एस ई बी” 12th बोर्ड कक्षा में 500 में 500 (100 %) अंक प्राप्त कर प्रांत व पंजाब भर में विद्या भारती का नाम रोशन किया । “पी एस ई बी” 12th बोर्ड मेरिट में प्रथम दस स्थानों पर रहने वाले छात्र अर्श (भीखी), मोहिनी (बरनाला), 10th बोर्ड मेरिट में अमनिंदर सिंह (धनोला), ईशान सिंगला (बरनाला), अर्शदीप कौर (फ़तहेगढ़ चुडियां) 8th बोर्ड मेरिट खुशी यादव (जालंधर), डिम्पल (संगरूर) आदि सभी छात्रों को प्रांत द्वारा राशि के चेक व समृति चिन्न देकर सन्मानित किया गया । शिक्षा समिति के वित्त सचिव और विद्या धाम कार्यालय के प्रभारी विजय ठाकुर जी ने सत्र 2024 – 25 का आय-व्यय विवरण और 2025-26 का बजट सभा के समक्ष प्रस्तुत किया जिसे चर्चा के उपरांत ॐ ध्वनि के साथ पारित किया गया । प्रांत अध्यक्ष (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया ने अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा विद्या भारती की रीति नीति अनुसार सभी कार्यों को किया जाएगा तत्पश्चात अध्यक्ष (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया ने वर्तमान कार्यकारिणी की समय अवधि पूर्ण हो जाने के कारण इसे भंग करने की घोषणा की। विद्या भारती की लोकतांत्रिक परंपरा के अनुसार तुरंत नए अध्यक्ष का चुनाव करना था | इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए विद्या भारती अखिल भारतीय महामंत्री देशराज शर्मा विद्या भारती ने चुनाव प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु विद्या भारती पंजाब के प्रमुख कार्यकर्ता सुभाष महाजन को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। अध्यक्ष पद के चुनाव हेतु सभा से नाम मांगे । इस पर विजय ठाकुर ने (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया जी के नाम का प्रस्ताव रखा। चुनाव अधिकारी द्वारा किसी अन्य नाम का प्रस्ताव तीन बार मांगने पर भी किसी अन्य नाम का प्रस्ताव न आने पर (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया समिति अध्यक्ष चुना गया । सभी ने उनके नाम पर सहमत्ति दिखाई। जिसे सभा ने ॐ ध्वनि से पारित किया गया । (से.नि) मेजर जनरल सुरेश खजुरिया जी ने कहा कि ‘सभी ने सर्वहितकारी शिक्षा समिति, पंजाब के अध्यक्ष के रूप में मुझे चुनकर जो विश्वास मेरे ऊपर दिखाया है, उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूँ। जो दायित्व विद्या भारती पंजाब ने मुझे दिया है उसका निर्वाह मैं तन, मन और धन से करूंगा । हम सबको मिलकर सर्वहितकारी शिक्षा समिति को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। तथा अध्यक्ष द्वारा सभी से विचार विमर्श कर प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा की गई। जिसमे संदीप धुरिया प्रांत महामंत्री का दायित्व सौंपा गया। विद्या भारती अखिल भारतीय महामंत्री देशराज शर्मा को प्रांत द्वारा सन्मानित किया गया तथा उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा की हम यह सभी कार्य ईश्वर की इच्छा से पूर्ण कर रहे है हमें इसका निर्वहन करना चाहिए। आने वाली नई पीढ़ी को अच्छी शिक्षा देना हम सबका दायित्व है और अंत में उन्होंने प्रांत की नई कार्यकारणी को बधाई दी
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page