

जालंधर : पुलिस कमिश्नर जालंधर धनप्रीत कौर खास तौर पर पंजाब प्रेस क्लब जालंधर पहुंचीं। इस मौके पर, प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सैनी की लीडरशिप में पंजाब प्रेस क्लब की गवर्निंग काउंसिल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।पुलिस कमिश्नर ने पत्रकार कम्युनिटी से बातचीत की और कानून-व्यवस्था, सुरक्षा इंतज़ाम और पुलिस-प्रेस कोऑपरेशन को और मज़बूत करने पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा कि समाज में भरोसा बनाए रखने के लिए पब्लिक इंटरेस्ट से जुड़ी सही और ज़िम्मेदार पत्रकारिता बहुत ज़रूरी है।इस मौके पर, प्रेसिडेंट जसप्रीत सिंह सैनी ने पुलिस कमिश्नर का धन्यवाद किया और कहा कि पंजाब प्रेस क्लब एडमिनिस्ट्रेशन के साथ पॉज़िटिव कोऑपरेशन के लिए हमेशा तैयार है। गवर्निंग काउंसिल के मेंबर्स ने भी अपने विचार शेयर किए और पुलिस-मीडिया रिलेशन को मज़बूत करने पर चर्चा की।आखिर में, पुलिस कमिश्नर को एक मेमेंटो दिया गया। इस मौके पर क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजेश थापा, जनरल सेक्रेटरी पुनीत सहगल, वाइस प्रेसिडेंट परमजीत सिंह रंगपुरी और मंदीप शर्मा, सेक्रेटरी राजेश योगी, जॉइंट सेक्रेटरी सुक्रांत सफारी, ट्रेजरर शिव शर्मा, मदन भारद्वाज और जनरल मैनेजर जतिंदर पाल सिंह मौजूद थे।






