

जालंधर : भाजयुमो जिला अध्यक्ष पंकज जुल्का की अगुवाई भाजपा युवा मोर्चा जालंधर की इकाई द्वारा फोकल प्वॉइंट चौक में मोमबत्ती जलाकर बंगलादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया।इस अवसर पर पंकज जुल्का ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद से हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध हिंसा और हाल ही में मनसिंह जिले के भालुका में हुई रूह कंपा देने वाली घटना थी। जिसने हर हिन्दू के हृदय पर भारी घाव दिया है ।भाजयुमो जिला महामंत्री सूर्या मिश्रा ने बताया कि बांग्लादेश में एक सामान्य हिंदू श्रमिक दीपू दास की मात्र एक अनौपचारिक बातचीत को आधार बनाकर, उन पर ईशनिंदा का झूठा आरोप लगाया गया। भीड़ ने पुलिस की उपस्थिति में दीपू दास की पीट-पीटकर नृशंस हत्या कर दी और आतंक फैलाने के उद्देश्य से उनके शव को पेड़ से लटकाकर जला दिया।इस पूरी घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित कर मानवता को शर्मसार किया गया है।इस बर्बरता और बांग्लादेशी प्रशासन की निष्क्रियता के विरुद्ध अपना रोष प्रकट करने के लिए समस्त कार्यकर्ता फोकल प्वॉइंट चौक पर एकत्रित होकर रोष प्रदर्शन के साथ मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी युवा मोर्चा के पदाधिकारियों ने मांग कि बांग्लादेश में जारी हिंदू विरोधी हिंसा और मंदिरों पर हमलों पर तत्काल रोक लगाई जाए।इस मौके पर जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा पंकज जुल्का महामंत्री सूर्या मिश्रा वरुण दुबे, उपाध्यक्ष हरप्रीत सिंह,जिला सचिव साहिल भल्ला
इस अवसर पर विशेष रूप से प्रदेश युवा मोर्चा के मीडिया इंचार्ज प्रशांत गंभीर जी नितिन खेड़ा, सदाशिव, विशाल गिरी,सूरज,सक्षम, संदीप कुमार पिंटू कुमार,पप्पू मुकेश सिंह,बिन्नी, सोनू कुमार,प्रमोद विनोद कुमार, संतोष बलानी,दीपक ,प्रदीप कुमार,कुमार,राज जलंधरी आदि उपस्थित रहे।






