जालंधर : पुलिस कमिश्नरेट ने दो चोरों को गिरफ्तार करके और उनके पास से कीमती सामान बरामद करके शहर में चोरी के एक मामले को सुलझा लिया है।जानकारी देते हुए एसीपी नॉर्थ शीतल सिंह ने बताया कि 12 सितंबर 2024 को कंचन पत्नी प्रेम कुमार निवासी मकान नंबर 226, मोहल्ला अमृत विहार, जालंधर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने घर को ताला लगाकर अंदर चली गई थी। उन्होंने बताया कि जब वह शाम को घर लौटे तो देखा कि उनके घर की लॉबी का दरवाजा टूटा हुआ था, अंदर अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और कोई अज्ञात व्यक्ति सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर चुका था | घर से करीब 60 हजार रुपये गायब स्वपन शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर कमिश्नरेट पुलिस ने धारा 331(2), 305 बीएनएस, थाना डिवीजन नंबर 1, जालंधर के तहत एफआईआर नंबर 132 दिनांक 12.09.2024 दर्ज की है। जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों की पहचान सुरिंदर सिंह उर्फ सूरज पुत्र सरवन सिंह निवासी गांव मैनवा थाना सदर कपूरथला और जगबीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र संतोष सिंह निवासी 1922 कैप्टन प्यारा सिंह स्ट्रीट करोड़ी चौक थाना के रूप में की। डिविजन सी अमृतसर का पुलिस स्टेशन सदर कपूरथला है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार एक्सयूवी नंबर पीबी 65 एजी 9129 से दो जोड़ी सोने के हेलमेट, 10 हजार रुपये नकद बरामद कर लिये हैं