गगरेट: अम्वोटा स्कूल में एनएसएस के 7 दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ। इस शिवर का शुभारंभ प्रिंसिपल प्रेमदास ने किया । एनएसएस शिविर के आयोजन में सबसे पहले सीनियर सुपरीटेंडेंट रविंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रेम दास जी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया मुख्य अतिथि प्रिंसिपल प्रेम दास ने अपने संबोधन में बच्चों को बताया कि एनएसएस के विशेष शिविर का आयोजन स्कूल में किया जा रहा है, जिसमें सबसे पहले हमें जिस स्कूल में हम यह शिविर लगा रहे हैं उसे स्कूल की साफ सफाई का हमें विशेष ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि हम सभी का फर्ज बनता है कि और हम शिविर के माध्यम से स्वयंसेवी श्रमदान के अलावा समाज में व्याप्त बुराइयों के खात्मे हेतु जागरूकता अभियान चलाएंगे।कार्यक्रम के दौरान पीओ महेंद्र पीआई मैडम मोनिका ने अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव सांझा करते हुए स्वयंसेवियों को उज्ज्वल भविष्य हेतु करियर टिप्स दिए, साथ ही नशे के दुष्प्रभावों पर भी कड़ी चोट की। इसके साथ ही उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ भी पढ़ाया। इस शिवर में स्कूल के अध्यापकों सहित 66 बच्चों ने शिवर गतिविधियों में भाग लिया।







