गगरेट : नेहरू युवा मंडल के प्रधान देवी लाल ने आज पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा विधायक चैतन्य शर्मा व उनके संगठन युवा शक्ति पराक्रम (YSP) का नशा माफिया के खिलाफ चलाएगी महिमा का धन्यवाद किया देवीलाल ने बताया कि विधायक चैतन्य शर्मा के निर्देशों पर नशा माफिया के खिलाफ गठित एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स व गगरेट पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ शुरू की गई मुहिम के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं और बहुत दिन दूर नहीं जब बड़ी-बड़ी मछलियां इस जाल में फंसेंगी देवीलाल ने कहा कि नशा माफिया का सहयोग करने वाले असामाजिक तत्वों पर युवा शक्ति पराक्रम YSP संस्था के सदस्य उन लोगों पर कड़ी नजर रख रहे थे इसके लिए संस्था के सदस्य बधाई के पात्र है गगरेट को नशा मुक्त बनाने के लिए विधायक चैतन्य शर्मा और युवा शक्ति पराक्रम संस्था ने नशा माफिया और सामाजिक तत्वों से गगरेट को मुक्त करने का जो बीड़ा उठाया है उसका सभी विधानसभा क्षेत्र के लोग उसकी प्रशंसा कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि आज जिस तरह नशा माफिया के सरगना के तार भाजपा की लीडरशिप के साथ जुड़े होने के सबूत मिले हैं उससे यह बात सिद्ध हो गई है कि पिछले सरकार के दौरान भाजपा के नेताओं की शह के कारण नशा माफिया के सरगना ने अपना राजनीति को अपना हथियार बनाकर नशे का व्यापार कर रहा था जब अंब उपमंडल की डीएसपी ने नशा माफिया पर लगाम कसने की कोशिश की तो माफिया के दबाव के कारण डीएसपी का तबादला कर दिया गया जिससे नशा माफिया के हौसले बुलंद हो गए और उन्होंने शासन और प्रशासन को राजनीतिक धौंस जमाते हुए नशे का अंधा व्यापार किया जिससे हमारे आने वाले जनरेशन भी इस नशे की लत में पड़ गई देवीलाल ने कहा कि विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोगों ने विधायक चैतन्य शर्मा से एक ही मांग रखी थी कि नशा माफिया पर नकेल कसे और जिस तरह पिछले दिनों नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई हुई है उससे गगरेट की आम जनता खुश है देवीलाल ने कहा कि विधायक चैतन्य शर्मा समय-समय पर असामाजिक तत्वों पर कानूनी करवाई करवाते रहते हैं जैसे कि पिछले दिनों शराब माफिया, खनन माफिया, बन माफिया और अब नशा माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करके यह संदेश दिया है नशा माफिया को कि गगरेट में असामाजिक तत्वों जिन्होंने भाजपा के राजनीतिक संरक्षण के तहत चांदी कूट रहे थे अब उनके दिन लद चुके हैं और माफिया के खिलाफ जो मुहिम चल रही वह दिन दूर नहीं जब गगरेट विधानसभा क्षेत्र में माफियाओं को गगरेट छोड़ना पड़ जाएगा विधायक और उनकी युवा टीम ने नशे के खिलाफ जो धर्म युद्ध शुरू किया है उसका दिल की गहराइयों से धन्यवाद करते हैं और जल्द ही सभी गगरेट वासी विधायक और उनका निजी संगठन युवा शक्ति पराक्रम के सदस्यों का इस नशा माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम के कामयाब होने पर सम्मानित करेंगे।