गगरेट : विधायक चैतन्य शर्मा के निवास स्थान अभयपुर में प्रदेश युवा कल्याण बोर्ड के पूर्व निदेशक देवीलाल ने गगरेट – अम्ब सड़क के धन मंजूर करवाने पर उनके निवास स्थान पर अपने साथ शिष्ट मंडल लेकर उनका धन्यवाद बाबा आभार व्यक्त किया देवीलाल ने विधायक राम ने बताया कि गगरेट पुराना अम्ब रोड सड़क की स्थिति बहुत ही दयनीय थी और जगह-जगह खड्डे पड़े हुए थे और सड़क के पुन निर्माण का काम काफी लंबे समय से लंबित था। देवीलाल ने बताया कि विधानसभा चावन के दौरान माननीय विधायक चैतन्य शर्मा ने वार्ड नंबर 2 और वार्ड नंबर 3 के लोगों को आश्वासन दिया था कि जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी इस सड़क के पुनः निर्माण के लिए धन उपलब्ध करवा दिया जाएगा और विधायक महोदय के अथक प्रयासों की बदौलत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क के अपग्रेडेशन को मंजूरी मिली है। जिस पर 3 करोड़ 17 लाख 95 हजार रुपए मंजूर करवाए और इस सड़क निर्माण में खास बात यह है सी. टी.बी. (सीमेंट ट्रीटेड किए बेस) का इस्तेमाल किया जाएगा। अनेक स्थानों पर इन सड़कों को चौड़ा भी किया जाएगा जिससे बाजार में ट्रैफिक समस्या का भी हल निकलेगा इस पूरी उपलब्धि के लिए विधायक चैतन्य शर्मा व उनके पिता राकेश शर्मा का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी और जो हमने और हमारी कांग्रेस सरकार ने जो चुनावी वादे किए थे उन्हें पूरा करने के लिए वचनबद्ध है और सभी वादे पूरे किए जाएंगे इस अवसर पर देवीलाल के साथ अच्छर सिंह, गुरुदेव जवास मनीष कौशल, शेखर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे।