

जालंधर : हल्का नॉर्थ के वार्ड नंबर 26 पार्षद विकास तलवाड़ ने अटारी बाजार, कैंचियां बाजार, पंजपीर बाजार में मेन सीवरेज की सफाई का कार्य करवाया गया। लंबे समय से जाम पड़े सीवरेज की समस्या से स्थानीय दुकानदार और निवासी परेशान थे। पार्षद विकास तलवाड़ नगर निगम के संबंधित विभाग के अधिकारियों से बातचीत कर तुरंत सफाई अभियान शुरू करवाया ताकि लोगों को राहत मिल सके। पार्षद विकास तलवाड़ ने मौके पर पहुंचकर सफाई कार्य की निगरानी की और सुनिश्चित किया कि पूरा सीवरेज लाइन सिस्टम साफ किया जाए।इस मौक पार्षद विकास तलवाड़ ने कहा कि अटारी बाजार, कैंचियां बाजार, पंजपीर बाजार हलके का व्यस्ततम इलाका है, जहां रोजाना हजारों लोग आते हैं। ऐसे में सीवरेज जाम जैसी समस्या से न सिर्फ व्यापार प्रभावित होता है बल्कि आम लोगों को भी परेशानी होती है। हमने अधिकारियों से कहा है कि इस लाइन की समय-समय पर मशीनरी के जरिए सफाई करवाई जाए ताकि जलभराव जैसी समस्या दोबारा न हो। हमारा मकसद वार्ड नंबर 26 को साफ-सुथरा और विकास के मामले में मिसाल बनाना है। जो भी छोटी-बड़ी समस्या लोगों को है, उसे हम फौरन हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सफाई कार्य पूरा होने के बाद बाजार वासियों ने पार्षद विकास तलवाड़ का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस पहल से अब बरसात के दिनों में पानी भराव की समस्या से राहत मिलेगी।इस मौक पर रोहित बाहरी, राहुल, मुकेश खन्ना, शाम लाल व अन्य बाजार कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे
