

जालंधर : कल भारी वर्षा के दौरान उत्तरी हलके के भगत सिंह कालोनी,इंडस्ट्रियल एरिया, किशनपुरा ,अमन नगर , शिव नगर ,और बलदेव नगर ,रेलवे रोड,मकसूदां के इलाको में जलभराव का जायजा लेने पहुंचे विधायक अवतार जूनियर हैनरी को इलाकावासियों ने परेशानियों से अवगत करवाया।इलाकावासियों का आरोप था कि बरसात के पानी की निकासी का नगर निगम की ओर से उचित प्रबंध नहीं किया गया। ऐसे में थोड़ी सी बरसात होने पर घर से बहार निकलना मुश्किल हो जाता है और दुकानदारों का तीन दिन तक काम काज ठप्प हो जाता है। इलाकावासियों ने कहा मौजूदा मेयर और नगर निगम अधिकारियों ने कई बार समस्याओ का हल करने का आश्वासन दिया पर मौका आने पर यह गायब हो जाते है । यहां प्रभावित लोगों से मिलकर जलभराव के कारणों की समीक्षा करने के बाद विधायक हैनरी ने कहा पिछले 4 वर्षों में विकास का झूठा दावा करने वाली आम आदमी सरकार ने पुरे उत्तरी हलके को नहीं बल्कि पूरे पंजाब को बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा मानसून के आगमन से पहले निगम द्वारा बरसाती पानी को रोकने के लिए कोई प्रबंध नहीं किए गए जिसका खामियाजा शहर की जनता भुगत रही है । विधायक ने तुरंत सुपर सक्शन मशीने मंगवाकर गन्दा पानी निकलने और खराब मोटरों को बदलने के निर्देश दिए । इस दौरान मोके पर निगम अधिकारियो को बुलाकर जनहित के कार्यो को तेजी से करने के निर्देश दिए।विधायक हैनरी ने कहा वह जनता के साथ हमेशा खड़े है उन्होंने यह आश्वासन दिया की जल्द ही सभी समस्याओ का समाधान किया जायेगा। इस दौरान पार्षद पति परमजीत सिंह पम्मा,पूर्व पार्षद पति रवि सैनी ,रत्नेश सैनी, बंटी अरोड़ा,अनमोल कालिया,बलजीत सेंभी,गुरनाम हीर ,विशाल गिल, बॉबी सोंधी,अतुल कपूर,गौरव जोली,जिम्मी चोपड़ा,साब सिंह ,बब्बा शर्मा ,अमरजीत सिंह ,राजकुमार सूरी ,बबलू शर्मा ,पप्पी ,विक्की आदि मौजूद थे।









