जालंधर : थाना लोहियां पुलिस ने हाईवे पर रात को हथियारों की नोंक पर लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 950 नशीली गोलियां, लूटे हुए दो मोटरसाइकिल और तेजधार हथियार बरामद किया। लुटेरों ने अलग-अलग जगह से लूटे थे और केसों में भगौड़ा चल रहे हैं। जानकारी देते हुए डीएसपी फिल्लौर सिमरनजीत सिंह ने बताया कि थाना गोराया के प्रभारी सुखदेव सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। गुप्त सूचना पर लोगों को हथियारों की नोक पर लूटने वाले जसवंत सिंह उर्फ जस्सा निवासी गांव चक्क देस राज गोराया और जरनैल सिंह उर्फ जैला निवासी गांव नूरपुर लुबाना ढिलवां कपूरथला को गिरफ्तार कर लिया। जब तलाशी ली तो दोनों के पास से 950 नशीली गोलियां, लूटे हुए दो मोटरसाइकिल और तेजधार हथियार बरामद हुए। पकड़े गए आरोपी जसवंत और जरनैल ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव चचवाड़ी के पास मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति से 28 हजार रुपये लूटे और जून में रेडियो स्टेशन गोहावर में घुसकर लोहे के पाइप और तांबे की तारें चोरी की थी। जिसे कबाड़िए को 5 हजार रुपये में बेच दिया था। उससे जो पैसे मिले थे उससे नशा खरीदते थे जिसमें कुछ वह खुद पीते थे और बाकी बेच देते थे ताकि खर्चा चल सके। गांव माहिल गहिलां के एक घर से मोटरसाइकिल, सोने के गहने और नकदी भी चोरी की थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।