कांग्रेस भवन में मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

by Sandeep Verma
0 comment

जालंधर : कांग्रेस भवन में 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.  इस मौके पर देश का तिरंगा फहराया गया जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है.  आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारे महान देश का संविधान लागू हुआ था।  हमें इस दिन को पूरी धूमधाम से मनाना चाहिए.  इस अवसर पर करमजीत कौर चौधरी, हरदेव सिंह लाडी शेरोवालियां विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण, पवन कुमार वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रेम नाथ दकोहा, राजेश जिंदल टोनू, हरीश ढल, रशपाल जाखू, बचन लाल, बलबीर अंगुराल, विजय कुमार दकोहा , मनदीप जस्सल, मनमोहन सिंह मोना, सुदेश कुमार, बिशंबर कुमार, राकेश कुमार, बलराज ठाकुर पूर्व अध्यक्ष, नरेश वर्मा चेयरमैन, भगत बिशन दास, ऋषि केश वर्मा, संजू अरोड़ा, अमन धानोवाली, ईश्वर सोनकर, जसविंदर सिंह मथारू, सुखजिंदर पाल मिंटू, दीपक टेला, हर्ष राणा वर्मा, अमरीक केपी, निशांत घई, नंद लाल, अरुण सहगल, रवि बग्गा, जगमोहन छाबड़ा, अमित माटू, यशपाल सफरी, देविंदर कोहली, यशपाल, रंजीत सिंह, सुरजीत कौर, शबनम, अंजलि सहोता, वंशिका, रणजीत कौर राणो, मनदीप कौर, रजनी बाला रेरू,ममता साहनी, रमेश, लक्ष्मण महे, गुरबचन जाला, नरिंदर पहलवान, डॉ. शशि कांत, सोम राज सोमी, मदन लाल नाहर, रविंदर रवि, हरजीत बिक्का, हरपाल सिंह संधू मौजूद थे।

Trident AD Trident AD
Trident AD
Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786

You cannot copy content of this page