

जालंधर : सहायक कमिश्नर (आबकारी) रेंज जलंधर वेस्ट नवजीत सिंह ने बताया कि डिप्टी कमिश्नर (आबकारी) एस.के. गर्ग के दिशा-निर्देशों के तहत ई.ओ. जसप्रीत सिंह की देख-रेख में वेस्ट बी द्वारा आबकारी सर्कल बस्तियां के आबकारी इंस्पेक्टर मंजीत सिंह ढींडसा ने आबकारी पुलिस के साथ बीती रात बस्ती शेख रोड से गुरु रविदास चौक (नजदीक चिट्टा स्कूल) तक नाका लगाया गया। उन्होंने बताया कि नाके के दौरान एक होंडा अमेज कार नंबर पी.बी.08 ई जेड-7860 को जांच के लिए रोका गया और तलाशी लेने पर उसमें से 27 केस (324 बोतलें) पंजाब किंग व्हिस्की बरामद हुई।सहायक कमिश्नर (आबकारी) ने आगे बताया कि कार सवार दीपक मेहता पुत्र किशोर चंद, निवासी मकान नंबर 6-सी, ईश्वर नगर, घास मंडी, काला संघिया रोड और गगनवीर सिंह पुत्र अवतार सिंह, निवासी मकान नंबर 1082, गुरु नगर, बस्ती मिठ्ठू के खिलाफ पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 5 में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है।
सहायक कमिश्नर नवजीत सिंह ने कहा कि इस तरह की अवैध तस्करी के खिलाफ विभाग द्वारा नाके लगाकर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।










