जालंधर:महानगर में लूटपाट और चोरी की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ना शुरू हो गया है। वहीं दिन-दहाड़े एक्टिवा सवार युवकों ने निजी अस्पताल के बाहर गाड़ी के पास खड़े युवकों को निशाना बनाया। इस दौरान एक्टिवा पर सवार होकर आए स्नेचरों ने वहां पर खड़े एक युवक के गले से चेन खीचने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद स्नेचरों ने दूसरे युवक को घेर कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।इस दौरान उक्त युवक स्नेचरों से भिड़ गए। इस हाथापाई में स्नेचर वहां से जान बचाकर भाग गए। इसी दौरान उनका एयर पिस्टल वहां पर गिर गया। वहीं पीड़ितों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची थाना 4 की पुलिस ने एयर पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। पीड़ितों के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए थाना 4 के प्रभारी हरदेव सिंह ने बताया कि उनके पास शिकायत आयी की गुरु नानक मिशन चोंक के पास एक निज़ी हस्पताल के बाहर कपूरथला से खरीदारी करने आये लोगों से 2 लड़कों और महिला स्नेचर द्वारा स्नेचिंग का असफल प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि बाइक पर आए स्नेचरों ने उनकी गले की सोने की चेन छिनने की कोशिश की पर असफल रहे। प्रभारी ने कहा कि जानकारी अनुसार स्नेचर बाद में किसी बात को लेकर आपस में उलझ पड़े, जिसके कुछ समय बाद वह मौके से फरार हो गए। प्रभारी ने इस मौके किसी तरह का हथियार मिलने की बात को साफ नकारा है और करवाई की बात कही है।