जालंधर : गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नरेट नॉर्थ हल्का ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है। एसीपी नॉर्थ ऋषभ भोला के नेतृत्व में पुलिस टीमो ने शहर नॉर्थ हल्का के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। सुरक्षा के मद्देनजर टीम ने नॉर्थ क्षेत्र के होटलों और संभावित संदिग्ध स्थानों का निरीक्षण किया। ऋषभ भोला ने बताया कि यह विशेष जांच अभियान गणतंत्र दिवस समारोह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया गया है। पुलिस ने नॉर्थ क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने के साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। इस सुरक्षा अभियान के तहत होटलों में ठहरे यात्रियों के दस्तावेजों की जांच की गई और होटल संचालकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इसी के साथ स्पेशल नाकेबंदी भी नॉर्थ हल्का के अधीन आते सभी थाना प्रभारीयो ने अपनी थाना पुलिस टीम को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष निगरानी बढ़ा दी है। व गैर कानूनी दुकानों व रेहड़ियों पर शराब पिलाने वालों पर भी पूरी सख्ती के आदेश जारी कर दिए गए हैं अगर कोई भी दुकान व रेहड़ियों पर शराब पिलाने वाला पकड़ा गया तो दुकानों, रेहड़ियों चालक व व्यक्ति पर मामला दर्ज किया जाएगा