

जालंधर : शहीद-ए-आज़म स. बेअंत सिंह जी के शहीदी दिवस के अवसर पर संविधान चौक स्थित शहीद स. बेअंत सिंह जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बोलते हुए ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष राजिंदर बेरी ने कहा कि शहीद स. बेअंत सिंह जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद स. बेअंत सिंह जी ने देश और पंजाब की शांति के लिए बलिदान दिया और आज उनके बलिदान के कारण पंजाब का प्रत्येक नागरिक सुखी जीवन जी रहा है। शहीद स. बेअंत सिंह जी ने पंजाब की शांति और समृद्धि के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर डॉ. शिव दयाल माली, मनोज कुमार मनु वारिंग, नरेश वर्मा, ब्रह्म देव सहोता, रविंदर सिंह लाडी, सुदेश भगत, अरुण रतन, जगजीत सिंह जीता, सुनील दकोहा, आनंद बिट्टू, अशोक हंस, हरदीप सिंह, एडवोकेट परमिंदर सिंह, रोहन चड्ढा, मुकेश ग्रोवर, प्रेम सैनी, गुलशन मिड्डा, अशोक खन्ना, यशपाल सफ़री, सुधीर घुग्गी, करण सुमन, अनिल कुमार, रमेश कुमार उपस्थित थे।









