

35 साल बाद बनेगा शनि और राहु की युति से श्रापित योग 15 दिसबर 1990 को अमावस्या पर मकर राशि में ये युति बनी थी और 12 अप्रैल 1991 तक बनी रही थी जिसने पूरी दुनिया को बदल दिया था और उस समय धनु मकर कुंभ पर शनि की साढ़ेसाती चल रही थी और तुला मिथून पर ढईया था अब फिर से 29 मार्च से लेकर 18 मई 2025 तक शनि और राहु युति बनाऐंगे मीन राशि में अब फिर दोनों दुनिया को बदल देगें इसलिए जिनकी कुंडली में शनि और राहु की युति एक साथ है वो सावधान रहे और कुंभ मीन मेष सिंह धनु और वृषभ राशि वाले सावधान रहे और अगर इन्ही राशि वालो की कुंडली में शनि राहु की युति है तो ज्यादा सावधान रहे
