

जालंधर : महानगर में हुई बारिश के कारण कई इमारतें गिरने की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं आज खिंगरा गेट में जहां इमारत गिरने की घटना सामने आई थी मंजिला इमारत मलबे में तबदील हो गई। इस दौरान इलाका निवासियों द्वारा गली के दोनों ओर से रास्ते को बंद कर हो गया है।दरअसल, लगातार हो रही बरसात के कारण कई जर्जर इमारते गिर चुकी है। देर रात हुई बारिश से शहर पानी से लबालब हो चुका था कई दुकानों में पानी घुस चुका है। वहीं लोगों के घरों में पानी आने से भारी नुकसान हो चुका है।
आप को बता दें कि भाई दीत्त नगर ढन मुहल्ले की सभी गलियों में पानी भर चुका है और वहां के लोगों का जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। दरअसल वहीं खिंगरा गेट मोहल्ले के लोगों ने बताया कि देर रात यह घटना हुई है। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। महिला ने बताया कि देर रात 2 बजे यह घटना हुई है। इस दौरान काफी जोरदार धमाका होने से घरों के लोग तुरंत बाहर आ गए और देखा कि पुरानी इमारत की दीवार गिर गई। महिला ने बताया कि घर में कोई नहीं रहता है। यह इमारत काफी समय से पुरानी पड़ी हुई है।









