जालंधर : सी-पाईट कैंप थेह कांजला, कपूरथला में तीन जिलों के युवाओं को ड्रोन ओपरेटिंग और सिक्योरिटी कोर्स करवाया जाना है।इस सम्बन्धित सी- पाईट कैंप कपूरथला के अधिकारी कैप्टन अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कोर्स जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर जिलें के 150 युवाओं को करवाया जाएगा, जिस उपरांत पंजाब सरकार का सर्टिफिकेट देने के इलावा युवाओं को रोज़गार प्राप्ति में मदद भी की जाएगी।उन्होंने आगे बताया कि इच्छुक युवा अपने दस्तावेज़ जैसे 10वीं और 12वीं क्लास के सर्टिफिकेट ( कम से- कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ के पास), आयु 18- 25 साल, जाति सर्टिफिकेट, रिहायश सर्टिफिकेट, आधार कार्ड की दो- दो फोटो कापियों और 4 पासपोर्ट साईज़ फोटो साथ लेकर आए। उन्होंने बताया कि कोर्स दौरान युवाओं को खाना और रिहायश की सुविधा मुफ़्त होगी। उन्होंने इच्छुक युवाओं को इस कोर्स का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की।उन्होंने यह भी बताया कि जो युवा सी.आर.पी.एफ./बी.एस.एफ. और पंजाब पुलिस की भर्ती के लिए फिजिकल टैस्ट की तैयारी करना चाहते हैं, वह भी सी- पाईट कैंप में तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा युवाओं को खाना, रिहायश के साथ-साथ लिखित पेपर और फिजिकल टैस्ट की तैयारी बिल्कुल मुफ़्त करवाई जाएगी। इच्छुक युवा आधार कार्ड, दसवीं या बारहवीं क्लास का सर्टिफिकेट, जाति सर्टिफिकेट की फोटो कापियां, दो पासपोर्ट साईज़ फोटो और आनलाइन रजिस्ट्रेशन की फोटो कापी कैंप में साथ ले कर आए।इस बारे में और ज्यादा जानकारी के लिए मोबायल नंबर 83601- 63527, 69002- 00733 और 99143- 69376 पर संपर्क किया जा सकता है।