जालन्धर : देश की आजादी को पूरा देश बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिसके चलते जालंधर सेंट्रल के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री राम चौक (कंपनी बाग) से शुरू होकर पूरे सेंट्रल हल्के में घूमी। और लोगो को देश के लिए शहीद होने वाले सभी शहीदो को याद किया। प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि यह यात्रा उन शहीदों के नाम है जिन्होंने इस देश को आजाद करवाने के लिए अपनी जान गवा दी। शहीद भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव जैसे महान योद्धाओ को हम इस आजादी के दिवस पर श्रद्धांजलि देते है। जिन्होंने अपनी जान गवांकर इस देश को आजाद करवाया। आज हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो गए है। लेकिन सेंटर की सरकार ई डी के रूप में लीडरों को दबाने की कोशिश कर रही है। लेकिन हम ऐसे कभी नही दबेंगे।डेमोक्रेटिक देश है। की तिरंगा प्रदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति को आपत्ति नहीं है तिरंगा हमारा सम्मान है आजादी का क्या समाचार कांग्रेस के लिए बेहद खास है क्योंकि कांग्रेस ने पहले आजादी की लड़ाई के दौरान और से देश की एकता और अखंडता को कायम रखने के लिए बड़ा योगदान दिया है जिन चीजों को नमन करने में युवाओं में देश विगत की भावना को बढ़ावा देने के लिए यात्रा निकाली जा रही है
इस मौके पर सुरिंदर सिंह कैरो ने कहा कि हमारे देश के लिए जिन भी शहीदो ने जो शहादत दी है। वह हमारे देश के लिए बड़े गर्व की बात है। महात्मा गांधी भी जिन्होंने देश के लिए सत्याग्रह चलाकर अंग्रेजो से हमारा देश आजाद करवाया। आज सारे देश मे कांग्रेस पार्टी इस आजादी दिवस को मना रही है। इस दौरान इस तिरंगा यात्रा में जिला कांग्रेस के प्रधान बलराज ठाकुर, परमजीत सिंह शायरी चड्ढा, महेंद्र सिंह, गुन्नू बंटी, नीलकंठ मनदीप जस्सल, शमशेर सिंह खैरा, मनमोहन सिंह, राजू, सुनील दकोहा, मनु बराड़, जितेंद्र, ज्योति, जगजीत सिंह जीता, मनजीत सिंह, सिमरन, सुनील शर्मा, करण पाठक, ब्लॉक प्रधान राजेश जिंदल, टीनू, प्रेमनाथ, हरजिंदर पाल सिंह, राणा रंधावा, राकेश कुमार, चंद्रकांता, मीनू बग्गा, सुरजीत कौर, आशा रानी, रंजीत राणो, पल्लवी, कुलदीप शर्मा, एडवोकेट गुरजीत सिंह काहलो, अमरीक सिंह केपी, राममूर्ति, राजकुमार राजू, रोहन चड्ढा, कपिल देव, सफरचंद, संदीप, रमेश, दलजीत ,गौतम घोंसला, रजविंदर मोती, सुधीर घुग्गी, अशोक सोबती, राजा, प्रेम सैनी, पवन कुमार, मनदीप बप्पू अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे







