जालन्धर : महानगर मे कई मोहल्ले व कालोनियों में पानी की स्पलाई को लेकर हा हा कार मची हुई है मगर निगम प्रशासन यहां पानी की स्पलाई सुचारू करवा पाने में पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है। कई कालोनियां व मोहल्ले ऐसी है जहां डेढ़ महीने से पानी नहीं आ रहा लोग पानी के टैंकर लेकर अपने घरों का गुजारा कर रहे हैं यही नहीं आम आदमी पार्टी से विभिन्न वार्डों से टिकट के दावेदार भी लोगों की सम्सया सुनने के लिए नजर नहीं आ रहे।आप को बता दे की शहर के महानगर मे पड़ते हुए.पठानकोट रोड पर स्थित रेरू, बचिंत नगर, हरगोबिंद नगर, गुरु नानकपुरा, अजीत नगर, बलदेव नगर, उपकार नगर में पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प है।यहां लोग पानी पीने के लिए 20-30 रुपये मे वाटर कूलर खरीद रहे हैं। लोगों अपने घरो का गुजारा कर रहे है कि बार इलके ने नगर निगम में कई बार शिकायत दर्ज करवा चुके हैं मगर वहां कोई भी अधिकारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं और निचले स्तर के कर्मचारी अपनी कुर्सी पर नहीं बैठते जिसके चलते कई बार निगम के चक्कर काट रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही। गर्मी के चलते निगम प्रशासन हर बार दोपहर को भी पानी की स्पलाई शुरु करता था जिससे लोगों को काफी राहत मिलती थी मगर इस बार निगम में मेयर का कार्यकाल खत्म होने पर पार्षदों की दखल अंदाजी न होने के चलते अफसरशाही पूरी तरह बेलगाम हो चुकी है