जालंधर : लम्मा पिंड चौक के पास स्थित एक होटल के बाहर रविवार देर रात को पुलिसकर्मी बीच सड़क बीयर पीने लगा। वहां पर मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मी को बीयर पीने से रोका तो वह अपनी वर्दी को रौब झाड़ता नजर आया। इतना ही नहीं, वह लोगों के रोकने के बावजूद बीयर पीता रहा।मौक़े पर उपस्थिति लोगों ने वीडियो भी बना लिया।
इसी दौरान किसी ने उससे पूछा कि आप वर्दी में बीयर पी रहे हो। आपकी ड्यूटी कहां पर है। इस पर पुलिस कर्मी ने जवाब दिया कि उसकी ड्यूटी ही शादी में है तो वह तो बीयर ही पिएगा। इतना कहकर वह फिर से बीयर पीने लगा। देखते ही देखते वहां काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और हंगामा होने लगा। लोगों का बढ़ता देख पुलिसकर्मी तुरंत वहां से भाग गया।