

जालंधर : आचार्य आशु मल्होत्रा ने हमारे चैनल के माध्यम से शिव भक्तों को सावन के हर सोमवार को करे राशि अनुसार उपाय करने से आपकी मनोकामना पूरी होगी
मेष राशि वाले शिवलिंग पर शहद और गुड़ की शकर अर्पण करे
वृष राशि वाले दही में मिश्री मिलाकर शिवलिंग पर अर्पण करे
मिथून राशि वाले शिवलिंग पर अमरुद और छोटी इलायची अर्पण करे
कर्क राशि वाले शिवलिंग पर पंचामृत और सफ़ेद मिठाई अर्पण करे
सिंह राशि वाले शिवलिंग पर गेहूं और गुड़ अर्पण करे
कन्या राशि वाले शिवलिंग पर पाँच पान के पत्ते और हरी सब्जियाँ अर्पण करे
तुला राशि वाले गुलाब के फूल और इत्र अर्पण करे
वृक्षिक राशि वाले शिवलिंग पर हलवा और लाल चंदन अर्पण करे
धनु राशि वाले शिवलिंग पर पीला चंदन और जनेऊ अर्पण करे
मकर राशि वाले शिवलिंग पर जल दूध में काले तील मिलाकर अर्पण करे
कु़भ राशि वाले शिवलिंग पर शम्मी के पत्ते और सफ़ेद चंदन अर्पण करे
मीन राशि वाले शिवलिंग पर केले और खिचड़ी अर्पण करे
और आप सभी राशि वाले शिवलिंग पर फ़ल फूल और पंचमेवा अवश्य अर्पण करे









