जालंधर : नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे उनके अभियान के अनुपालन में आज जालंधर ग्रामीण पुलिस ने एस.एस.पी. एस. हरविंदर सिंह पीपीएसजी के दिशा-निर्देशों के अनुसार नूरमहल थाना क्षेत्र में केमिस्ट की दुकानों की विशेष जांच की गई। सुखपाल सिंह डीएसपी द्वारा की गई। नकोदर में ड्रग इंस्पेक्टर लविंदर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। इस दौरान कई दवा दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें दवा रिकॉर्ड, एक्सपायर हो चुकी दवाओं और किसी भी तरह से अवैध दवाओं की बिक्री की जांच शामिल थी।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में नशे की समस्या से निपटना, युवा पीढ़ी को नशे से बचाना तथा कानून के अनुसार काम करने वाले केमिस्टों को मजबूत समर्थन प्रदान करना है।इस तरह के अभियान लगातार चलाए जाते रहेंगे ताकि नशा मुक्त समाज का निर्माण हो सके।सभी से आग्रह है कि वे नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई में योगदान दें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना निकटतम पुलिस स्टेशन या पुलिस हेल्पलाइन पर दें।







