अंहकार, गर्व, घृणा और ईर्ष्या से मुक्त होने पर ही ईश्वर की कृपा संभव : नवजीत भारद्वाज

by Sandeep Verma
0 comment
Trident AD

जालंधर: मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मां पिंड चौक में मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज की देख-रेख में हुआ। सर्व प्रथम मुख्य यजमान
से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत ब्राह्मणों ने आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई। मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज आए हुए मां भक्तों को सृष्टि की उदाहरण देकर ब्याख्यान करते है कि दंभ, अंहकार से जीवन में कुछ भी हासिल नहीं होता और धन संपदा क्षणभंगुर होती है इसलिए जीवन में परोपकार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अहंकार, गर्व, घृणा और ईष्र्या से मुक्त होने पर ही मनुष्य को ईश्वर की कृपा प्राप्त होती है। ईर्ष्यालु व्यक्ति अपने जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकता। ऐसे व्यक्तियों को भगवान सूर्य, वायु, नदियों, बादलों, वृक्षों से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने व्याख्या करते हुए बताया कि भगवान सूर्य बिना किसी भेदभाव के सृष्टि के सभी प्राणियों को अपना प्रकाश देते हैं। वायु सभी जीवों में प्राणों का संचार करती है। बादल परोपकार के लिए गरजते हुए वर्षा करते हैं। नदियां किसी से नहीं पूछतीं कि तुम मेरा जल क्यों पीते हो और वृक्ष भी किसी व्यक्ति से यह नहीं पूछते कि तुम मेरे फल, फूल, पत्ती क्यों तोड़ते हो लेकिन मनुष्य स्वार्थी, ईष्यालु होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अपना उद्धार करना चाहते हो तो परोपकार में अपना जीवन लगाओ।इस अवसर पर श्री कंठ जज , समीर कपूर,राकेश प्रभाकर बलजिंदर सिंह, रोहित भाटिया,एडवोकेट राज कुमार, अमित कुमार,निर्मल शर्मा, श्वेता भारद्वाज,पूनम प्रभाकर,पूजा,सरोज बाला,रुपम प्रभाकर,अमरजीत सिंह,सौरभ अरोडा,किंवीन शर्मा,नवदीप,उदय,अमन सुक्खा,अजीत कुमार, मनीष कुमार,संजय अरोड़ा,मुनीश शर्मा, दिशांत शर्मा,अमरेंद्र शर्मा, मानव शर्मा, बावा खन्ना, विवेक शर्मा, अनुज शर्मा, संजीव शर्मा, राजेश महाजन,मनीष लूथरा,रिंकू सैनी,शाम लाल, अभिलक्षय चुघ,सुनील,राजीव, मनबीर सिंह,अवतार सैनी, मनप्रीत सिंह,मनदीप सिंह,राजन शर्मा, गुरमत सिंह ,गौरी केतन शर्मा,प्रिंस, ठाकुर बलदेव सिंह, अजीत साहू,प्रवीण, दीपक ,अनीश शर्मा, साहिल,मनी सिंह,साहिल, ब्रजेश कुमार शर्मा,सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर का भी आयोजन किया गया।

Trident AD
Trident AD

You may also like

Leave a Comment

2022 The Trident News, A Media Company – All Right Reserved. Designed and Developed by iTree Network Solutions +91 94652 44786